Kishore Kumar Hits

Millind Gaba - Shaadi Karke Le Jayega Mujhe şarkı sözleri

Sanatçı: Millind Gaba

albüm: Shaadi Karke Le Jayega Mujhe


तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा, ओ, राजा, मैं हूँ तेरी रानी
तेरी-मेरी, मेरी-तेरी एक कहानी
तू मेरा राजा, ओ, राजा, मैं हूँ तेरी रानी
तेरे साथ ख़ुशी से रह लूँगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मैके आ जाऊँगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

हो, कभी शक ना करूँगी, वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज़्यादा है
कभी शक ना करूँगी, वादा है
मुझे प्यार जो तुझसे ज़्यादा है
किसी लड़की का लफड़ा हुआ अगर
उस लड़की का जीवन आधा है
'गर ये हरकत तू कर देगा, हाँ
तो शिव शंकर ही बचाएगा तुझे
तेरे साथ ख़ुशी से रह लूँगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मैके आ जाऊँगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे
मेरी patience पे तू मत जाइओ, बड़ा गर्म ये मेरा माथा है
है प्यार तो प्यार है ठीक, मगर मुझे गुस्सा भी तुझपे आता है
हो, जो मेरा phone उठाया ना, जो मुझे call मिलाया ना
जो तूने एक बार भी मुझे गलती से रुलाया ना
तो मेरा इश्क़ जो मीठा लगता तुझे
वो फिर ज़्यादा नमक भी खिलाएगा तुझे
तेरे साथ ख़ुशी से रह लूँगी
जो तू शादी करके ले जाएगा मुझे
मैं वापस मैके आ जाऊँगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

मैं वापस मैके आ जाऊँगी
जो तू एक बार भी सताएगा मुझे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar