Ayo T, drive slow homie है दिल मेरा कमज़ोर नहीं (baw) बस देने मुझे fucks और नहीं करूँ हर दिन shopping पर घुसता मैं कभी mall नहीं (कभी नहीं) Friends मेरे सारे गुंडे-मवाली पर बुरा मेरा कोई दोस्त नहीं हूँ मैं पत्थर, कोहिनूर नहीं मेरी जान, यहाँ कोई ख़ूब नहीं करे मुझे boycott बड़े-बड़े लोग हँसूँ, करूँ भाइयों को पड़े-पड़े call क्यूँ तू मेरे matter में डाले तेरी nose? Bella, कैसे करेगा तू चीजों को afford? आईना कहे, "तू बस कोशिश कर" कहूँ मैं तुम्हें, "ना हँसो कोशिश पर" तोड़ मुझे क्या मिला, ओ, दिलबर? क्या मिला तुम्हें औरों से मिलकर? जिन्हें कभी याद ही ना आई मेरी उनके लिए गाने क्यूँ लिखूँ मैं? मेरे लिए दस जनें काफ़ी, भले दस लोग ही मिले उन्हें ठीक से तो मिलूँ मैं हाँ, माँ को मेरी परवाह नहीं होती (नहीं) पीयूँ भले दारू, भले बीड़ी मैं खाना खाऊँ बैठ सड़क पे या सीढ़ी पे उसे call करूँ, वो भी बोली, "जीने दे" (जीने दे) मुझे समझ ही नहीं आता क्यूँ मैं आगे बढ़ ही नहीं पा रहा? मुझे डर है कि मैं खो जाऊँगा कैसे सौ बटा सौ लाऊँगा? मुझे judge करने तो खुली आँखें मैंने ज़िंदगी को काग़ज़ों में बाँटा मैंने किसी ने नहीं कहा, "मुझे सुन लो" जिसने भी ख़ुद सुना, मुझे चाहा मेरे कर्मों से ख़ुदा मुझे मिलता है ये गुलाब बिना रोशनी के खिलता है तेरे सीने में क्यूँ प्यार नहीं? ईर्ष्या है तुझे भी पता है, मिट्टी में ही मिलना है मैंने सब पाया सबकुछ खो के मैंने मुँह ना छिपाया खाके घोखे हो गया हूँ ज़ख़्मों से मैं मुतासिर ज़ख़्मों की दवा ढूँढता मुसाफ़िर मुझे मेरे हाल पे छोड़ो हूँ मैं टूटा पहले से ही बहुत, मुझे ना तोड़ो मुझे मेरे हाल पे छोड़ो हूँ मैं टूटा पहले से ही बहुत, मुझे ना तोड़ो मुझे मेरे हाल पे छोड़ो मुझे मेरे हाल पे छोड़ो मुझे मेरे हाल पे छोड़ो मुझे मेरे हाल पे छोड़ो मुझे मेरे हाल पे छोड़ो