Kishore Kumar Hits

Bella - Kendrick Wala Gana şarkı sözleri

Sanatçı: Bella

albüm: Chemical Reaction


My process, it starts from a whole bunch of pre-meditated thoughts
The process of me thinking about the ideas of what I wanna say next (yeah)
You know, and by the time I get into the studio
I have to find that, uh, exact sound that triggered the emotion or the idea (UZI है, क्या)
मैं कभी-कभी meditate करूँ, जभी levitate करूँ
सुनो Kendrick वाला गाला (ah)
बहुत सुना, क्या है तेरे पास?
मैंने गाने ऐसे फेंके, India के मुँह पर ताला मारा (ah)
Top ten
मेरे जैसे गाने, साला, top एक वाला भी नहीं दे पा रहा (ah)
मैं lone wolf, मैं आँधियों में cigarette जला रहा
और तू रास्ता नहीं देख पा रहा, चल
Money over mind तो तू बर्बाद, boy (बर्बाद)
ख़ामियों में खेले, हम हैं कामयाब boys
ये हैं 2023, मैं 2024 में सफ़ल (ah)
करने वाला हूँ मैं जो भी बोला उसपे अमल
Follow करूँ जीत, मेरी चील वाली नज़र (ah)
जानी तेरा भाई चीर देने वाली नसल (ah)
Bow down, हूँ मैं महाराजा
तेरे घर के दायरे से बाहर आजा
When I spit, मेरी हर एक चीज़ hip-hop लगे
मुझे एक बार सुने, फिर ये binge watch करें (ah)
मैं कभी-कभी meditate करूँ, जभी levitate करूँ
सुनो Kendrick वाला गाला (ah)
बहुत सुना, क्या है तेरे पास?
मैंने गाने ऐसे फेंके, India के मुँह पर ताला मारा (ah)
Top ten
मेरे जैसे गाने, साला, top एक वाला भी नहीं दे पा रहा (ah)
मैं lone wolf, मैं आँधियों में cigarette जला रहा
और तू रास्ता नहीं देख पा रहा, चल
Run करूँ buisness, जैसे मैं हूँ AK
कलम मेरी लेके देने वाली car (ah)
मेरे गानों पे बने reaction
हूँ मैं blessed, मेरे लोग मुझे देने लगे इतना प्यार
To alive करूँ beat का murder
होती respect नहीं है तेरे शीश को हज़म (ah)
शुरू करी मैंने mixtape ११ को
और पाँच गाने mix करके २० को ख़तम (ah)
हो रहे ये panic और मैं हूँ inspired
थका जो stage पे, हो जा retired (ah)
ये ill mind, मैं hopsin नहीं
मगर, भाई मेरा Delhi का नायक
ये कैसे करे मेरी energies का मुक़ाबला
मैं यहाँ का don, चुटकी में हो तेरा तबादला
तमाशा देख, ऊपर वाला एक-एक को ही माथा टेक
Royalty है मेरे ख़ून में, मैं कैसे बनू slave?
Eyes on the price, करूँ handle सब
हूँ मैं hip-hopper तो मैं gentle कम
कैसे लोग करे जमा मैंने concert पे
करे media सवाल मेरे fraction पर (ah)
मेरा attitude जैसे Shang-Chi
B, तेरी girl लगे Cardi
दे रहा twist of fate, जैसे hardy
ज़माना राख, उसमें राख मेरी marksheet
Gym करे लड़के इन गानों पर
बोली madame, "क्या होगा गानों पर?"
दस गुना पैसा कमा रहा मैं
क्यूँकि जूँ नहीं रेंगी इन कानों पर (ah)
मैं कभी-कभी meditate करूँ, जभी levitate करूँ
सुनो Kendrick वाला गाला (ah)
बहुत सुना, क्या है तेरे पास?
मैंने गाने ऐसे फेंके, India के मुँह पर ताला मारा (ah)
Top ten
मेरे जैसे गाने, साला, top एक वाला भी नहीं दे पा रहा (ah)
मैं lone wolf, मैं आँधियों में cigarette जला रहा
और तू रास्ता नहीं देख पा रहा, चल
मैं आने वाला millionaire नहीं billionaire
ये धीरे-धीरे growth में सफ़लता है
हर कोई दे रहा मुझे रोज़ नया दर्जा है
Bella ख़ुद भोलेनाथ की ही रचना है
तू नहीं देख पा रहा life in a bigger picture
तो तेरा-मेरा साथ बैठना बनता नहीं
ये बमबारी, मैं रखूँ मेरी life को grand
और set पे लगूँ मैं Bhansali
Hold tight, विमान की गति थोड़ी सी तेज़
क्यूँकि आ रहा Bellopia (ah)
मैं कभी-कभी meditate करूँ, जभी levitate करूँ
सुनो Kendrick वाला गाला (ah)
बहुत सुना, क्या है तेरे पास?
मैंने गाने ऐसे फेंके, India के मुँह पर ताला मारा (ah)
Top ten
मेरे जैसे गाने, साला, top एक वाला भी नहीं दे पा रहा (ah)
मैं lone wolf, मैं आँधियों में cigarette जला रहा
और तू रास्ता नहीं देख पा रहा, चल
I got, I got, I got, I got
Loyalty, got royalty inside my DNA

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar