Kishore Kumar Hits

Bella - Raakh Zamana Kar şarkı sözleri

Sanatçı: Bella

albüm: Chemical Reaction


राख ज़माना कर
चल, राख ज़माना कर

ज़माना कमीना है, इसे राख कर
दिल ये हावी होने लगा है दिमाग़ पर
Bella, माफ़ कर, मुझे माफ़ कर
तीसरी आँख, मैं जगा दूँ तेरा जानवर
Show me your ID, fuck the society
Shoes देख, घर पे मेरे truck भर के Nike
सुनी जो दिल ने आवाज़ें मेरे brain की
तो सीने में anxiety और सर पे है psychi
Concept? नहीं यहाँ concert चालू
मेरी range में आया तो तुझे shotgun मारूँ
तेरा सब लूट लूँ मैं, फिर एक auction डालूँ
DHH में अँधेरा और मैं torches मारूँ इनके मुँह पे
ये बच्चे school में
Rap को नया चेहरा दे रहे हो किस भूल में?
कपड़ों पे धूल-मिट्टी से भरी कहानियाँ
ये बोले, "पैसा तो मैंने ज़्यादा कमा लिया", तो गाँड़ में ले
मेरे senses जैसे Spiderman
काला coat, काले शीशे, नीचे काली Benz
Earthquake ला दे मेरे खाली ३० fans
Bella कलाकार अच्छा, but he's a mean man
यहाँ कौन नहीं है मतलबी?
हाँ, भाई-भाई से ही छीनता है रोज़ ज़मीनें
हाँ, positivity के नाम पे ये लूटते सबको
हाँ, इज़्ज़त कमा ले, जा inspire कर सबको
हाँ, गाने अजीब हैं, ये मेरा ख़ुद का dark web
बस दाल-चावल बनाने के लिए चार chef
हूँ इतना हावी मैं, beat को दे रहा चार shift
खाने में Deepak के नाम पे दो-चार chit
मैं यहीं पे, क्या उखाड़ा मेरी marksheet ने
Police वाले मुझे car में से बाहर खींचे
News, "Bella फिर से दिखा मार-पीट में"
ये बस reaction है action का market में
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
दिल ये हावी होने लगा है दिमाग़ पर
Bella, माफ़ कर, मुझे माफ़ कर
तीसरी आँख, मैं जगा दूँ तेरा जानवर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
Fans करे call, बोले, "आओ ना Assam"
मेरा दुश्मन सोचे, मुझे मारना आसान
मेरी रूह भी आज़ाद, मेरे brain में शैतान
तेरा धड़ नोच दूँ मैं, है ये शेर की ज़ुबान
है ना नशा, देख, मेरी Thar तोड़े toll, जो ना जगह दे
"You can't see me", John Cena दे रहा AA
छोड़ दूँगा तुझे रावण वाली दशा में
मेरे अल्फ़ाज़ बचे, अंश टूटे तारों के
बना इंसान को क़ाबिल या ख़ुदा के क़ाबिल
तेरी रूह तक नहीं हो पाएगी
दुआएँ तेरी माँ तक ही थम जाएगी
ये जागी हुई क़िस्मत भी सो जाएगी
बाप दे रहा बच्चों की कला का गला काट
समाज देता है कलाकार को सूली चाढ़
आधे rapper पड़े जेल में, है ३०८
दिमाग़ सुन्न मेरा, दिल मुझसे तड़ीपार
है ना ये क्रांति? ये थी भी लाज़मी
मैं मानूँ भोले को जो वो नहीं मैं नास्तिक
मुझे beef करके आगे आना नहीं
पूछे लोग, "कैसे आया तुझमें change इतना drastic?"
ये Justice League
एक भाई Superman
एक भाई Batman
और मैं ManHunter Martian
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
दिल ये हावी होने लगा है दिमाग़ पर
Bella, माफ़ कर, मुझे माफ़ कर
तीसरी आँख, मैं जगा दूँ तेरा जानवर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
दिल ये हावी होने लगा है दिमाग़ पर
Bella, माफ़ कर, मुझे माफ़ कर
तीसरी आँख, मैं जगा दूँ तेरा जानवर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
ज़माना कमीना है, इसे राख कर
Yeah

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar