Kishore Kumar Hits

Muhfaad - Pablo şarkı sözleri

Sanatçı: Muhfaad

albüm: Love Bites (EP)


आने को तो कितनी ही लड़कियां आके गईं
वो जाने से पहले मुझे कान में बताके गईं
पास बुलाके बोली "You know I own that smile"
इसीलिए मैं रोया नहीं जबसे वो मुझे हसना सीखा के गई
बुरी नजरों से बचाता नजरबत्तू सा मैं
देखा पहली दफा तभी लट्टू था मैं
चलते रास्ते पे साथ, दोनो जचते थे साथ
उससे खोने की हो बात तो अव्वल दर्जे का फट्टू था मैं (Pablo सा)
Love story ऐसी बनी होगी movie नहीं
ये वो नाव नहीं जो पड़ी हुई या डूबी कहीं
फैंक देती बेबसी रोने को किसी कोने मैं
वो प्यार की कहानी भला कैसी जो अधूरी नहीं
मुझको आइने में देखना नशे सा है
उससे लगे दिल मेरा साफ जैसे शीशा है
उससे सब दिख जाता मेरी आखों में था
भले गम बताना हस्के मेरा पेशा है
पागल हूं मैं Pablo सा (Pablo सा)
तेरी याद मैं बावलों सा (बावलों सा)
लेके जाम ये हाथ में, cheers तेरे नाम पे
ना तेरे जैसा कोई था, ना कोई तेरे बाद होगा
पागल हूं मैं Pablo सा (Pablo सा)
तेरी याद मैं बावलों सा (बावलों सा)
लेके जाम ये हाथ में, cheers तेरे नाम पे
ना तेरे जैसा कोई था, ना कोई तेरे बाद
कहती आज मैं हूं कल कोई और होगी
तू प्यारा इतना ज्यादा देगी तुझे प्यार वो भी
मुझे बुरा नही लगेगा जो लिखेगा उसके लिए
मेरी तरह वो भी सुनके पक्का bore होगी (Ha, ha)
मुंह पे बेझती, वो पीछे करती flex
वो इतनी ज्यादा सही थी करता नहीं था बहस
मिसाल क्या दूं अपनी में missile हूं
निशाने पे तू ही थी हमेशा और रहेगी तू ही next
Pablo सा (Pablo सा)
तेरी याद मैं बावलों सा (बावलों सा)
लेके जाम ये हाथ में, cheers तेरे नाम पे
ना तेरे जैसा कोई था, ना कोई तेरे
है ये तेरी जादूगरी, लगे तू बाजू खड़ी
देखने को तुझे रहती दोनो ही ये आंखें भरी
छलके ये आसूं कैसे रोकूं मैं इस वक्त को
बिन तेरे हर एक पल ही ये लगे जैसे नाज़ुक घड़ी
पीली धूप में काले काले बादल है
लगी नजर जैसे फैल गया काजल है
लगाने वालों मैं ये दुनिया सारी शामिल
तुझसे बात भी करूंगा तो ये कह देंगे की पागल है
मांगू आसमान से टूटा हुआ तारा तू
सबके लिए busy बस तेरे लिए आवारा हूं
तेरी तरह मैं ज़िद्दी कैसे छोडूं तेरा पीछा
तू बस कर दिया इशारा, मैं भी आ रहा हूं
Pablo सा (Pablo सा)
तेरी याद मैं बावलों सा (बावलों सा)
लेके जाम ये हाथ में, cheers तेरे नाम पे
ना तेरे जैसा कोई था, ना कोई तेरे बाद होगा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar