ख़तरा दिखता है, but, फिर भी आगे बढ़ते रहते हैं ना
ये हर बार का ही है, एक आएगी, एक जाएगी, है ना?
आने वाली जाने वाली के बारे में पूछेगी
जाने वाली आने वाली के बारे में पूछेगी
क्या यार!
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
फटे पानी से, पर पसंद तेरे यार को बारिश
होंठ लाल जैसे करी बिना तेल के मालिश
गिरानी पड़ेगी तेरी MCB पीछे से
वरना मारेगी current सीधा ४४०
नंगी तार पे गीला कपड़ा
मुझे छूने वाला चाहिए नहीं लफड़ा
बिना गुदगुदी दूँगा तुझे तितली पेट में
हँसाऊँगा इतना, दुखने लगेगा जबड़ा
Ex तेरा fan मेरा जबरा
अब तू मुझे next करे, plan लगे ख़तरा
पीछे से, आगे से, ऊपर से, नीचे से
खड़ा मेरा रोम-रोम, हर क़तरा
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
बंदी नहीं तू मेरी, फ़ालतू ना line दे
उठा ले मेरी दोस्ती के फ़ायदे
उँगली से रोक दूँगा पंखे मैं
मार के ताली बंद करूँ लाइटें
Smart मैं तेरे phone से भी extra
तेरे लिए खड़ा कर दूँ पीछे orchestra
बिना keyboard, guitar की तार के बजेगी तू live
बजाऊँगा मैं इस तरह
आगे कुआँ, पीछे खाई है
भरी सर्दी में दौड़ता current लेके आई है
दस्ताने जुर्राब हैं तो पहनने दे
तुझे छूने से पहले मुझे चप्पलें चाहिए
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
तू लगे bomb सी, honestly फटे मेरी
फट जाए ना हाथ में
लाल, हरी, पीली तारों जैसी बाल तेरे काले
बोलो, करे diffuse, इन्हें काट दें?
झेले ज़िंदगी के झटके तो current क्या है
Nature बचपन से थोड़ा upfront सा है
मार के रूमाल पूछूँ हालचाल तेरे
बड़ी ज़ोर से लगेगी, मौसम ठंड का है
I'ma joking, baby
मुझे फ़ालतू नहीं रोकेगी तो rock कर देगी
बोल, यहीं cardio करे या फिर walk पे चलेगी?
सीधा मुँह पे दे जवाब, देगी या नहीं देगी?
Match friendly तो खेलने का मज़ा नहीं
तू खेले क्यूँकि काम तुझको और कोई तो बचा नहीं
काली tape से लिपट जा तू जल्दी
मेरी नज़र को लगने के लिए चाहिए वजह नहीं
(...लाल दुपट्टा), चेतावनी है
(दिल पागल है मेरा), tension ये लेता ही नहीं है
लहराती है लाल दुपट्टा, लगे जैसे चेतावनी है
दिल पागल है मेरा, tension ये लेता ही नहीं है
Поcмотреть все песни артиста