Kishore Kumar Hits

Shankar-Ehsaan-Loy - Mastiyaapa şarkı sözleri

Sanatçı: Shankar-Ehsaan-Loy

albüm: Bandish Bandits (Original Series Soundtrack)


सारी-सारी रातें जगा के
बहाने बना के नच लेना
उलटी-सीधी fashion करा के भी
Story लगा के रख लेना
सारी-सारी रातें जगा के
बहाने बना के नच लेना
बेसुरी आवाज़ों में
बिंदास गाने भी गा के देख लेना
बुलबुले के जैसी है ज़िन्दगी भी
आज है, यहीं है tomorrow नहीं
सोचना भी कैसा, you don't need to worry
Get this party going on
ओ-हो-हो, चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा
ओ-हो-हो, है हलका सा बिगड़ा हुआ इरादा
ओ-हो-हो, कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा
ओ-हो-हो, हमको तो normal जीना है नहीं आता (ना-ना)

धीरे-धीरे नीचे भी आ जाएगा ये आसमाँ
सितारों से भी आगे का होगा अपना ये रास्ता
लगे जो सही वो कर के भी नहीं है कोई फ़ायदा
तो जाने भी दे, फ़ैला दे आज थोड़ा सा तो रायता
बुलबुले के जैसी है ज़िन्दगी भी
आज है, यहीं है tomorrow नहीं
सोचना भी कैसा, you don't need to worry
Get this party going on
ओ-हो-हो, चल कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा
ओ-हो-हो, है हलका सा बिगड़ा हुआ इरादा
ओ-हो-हो, कर ले ना थोड़ा सा मस्तियापा
ओ-हो-हो, हमको तो normal जीना है नहीं आता (ना-ना)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar