थोड़ी खुशी, थोड़ा दर्द, थोड़ा ग़म
यही है ज़िंदगी, यही है ज़िंदगी
थोड़ा जाम, थोड़ा काम, थोड़ा आराम
यही है ज़िंदगी, यही है ज़िंदगी
थोड़ी खुशी, थोड़ा दर्द, थोड़ा ग़म
यही है ज़िंदगी (यही है ज़िंदगी)
थोड़ा जाम, थोड़ा काम, थोड़ा आराम
यही है ज़िंदगी (यही है ज़िंदगी)
मैं तो बस खोना चाहूँ, क़दमों को रुकने ना दूँ
मैं तो बस चलता जाऊँ, वक्त को थमने ना दूँ
मैं तो बस खोना चाहूँ, क़दमों को रुकने ना दूँ
मैं तो बस चलता जाऊँ, वक्त को थमने ना दूँ
मैं तो चला, चला कहीं दूर
Yeah-yeah-yeah, ooh-ooh
मैं तो चला, चला कहीं दूर
Yeah-yeah-yeah, ooh-ooh
नहीं, कल नहीं
आज-अभी इस पल को जीना है, जीना है
नहीं, अभी नहीं
इस शाम को कल नहीं, आज जीना है, जीना है
रास्ते मिल गए, मंज़िल खो गई
और ढूँढ रहे हम जाने क्या
खो गया मैं जहाँ, खुद को खुद मैं ढूँढ रहा
मैं तो बस खोना चाहूँ, क़दमों को रुकने ना दूँ
मैं तो बस चलता जाऊँ, वक्त को थमने ना दूँ
मैं तो चला, चला कहीं दूर
Yeah-yeah-yeah, ooh-ooh
मैं तो चला, चला कहीं दूर
Yeah-yeah-yeah, ooh-ooh
मैं तो चला, चला कहीं दूर
Yeah-yeah-yeah, ooh-ooh
मैं तो चला, चला कहीं दूर
Yeah-yeah-yeah, ooh-ooh
Поcмотреть все песни артиста