Kishore Kumar Hits

Sameeruddin - Fakeera Ghar Aaja şarkı sözleri

Sanatçı: Sameeruddin

albüm: Junglee


तुझको याद है बता
भूली बिसरी वो जगह
उसमे लिपटी वो सुबह
उस एक आंगन को बना तू ज़मीं और आसमां
फिरता क्यूँ है यूँ तन्हा?
दूरी जो दर्मियाँ है, तुझ में और आशियाँ में
कर दे कम फ़ासले तू वो
दस्तक तू दे यहाँ पे
सुनते है दर वहाँ पे
कर दे कम फ़ासले, ज़रा
तू छोड़ ज़िद को
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा
अजनबी शहरों की तू क्यूँ बाहों में सोये?
यूँ गिनता सितारे
मझधार की है आदत
पास में ही थे हमेशा किनारे
तूने दिल पे था लिखा तेरे घर का पता
सीधे अक्षरों में यूँ
क्यूँ अकेला इस तरह?
बाँधे मोह की डोरियाँ
उड़ता दिल का पतंगा
दूरी जो दर्मियाँ है, तुझ में और आशियाँ में
कर दे कम फ़ासले तू वो
दस्तक तू दे यहाँ पे
सुनते है दर वहाँ पे
कर दे कम फ़ासले, ज़रा
तू छोड़ ज़िद को
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा
फ़कीरा घर आजा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar