Kishore Kumar Hits

Gulshan Kumar - Shiv Shankar Ko Jisne Pooja şarkı sözleri

Sanatçı: Gulshan Kumar

albüm: Gulshan Kumar Shiv Bhajans


शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो
(शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ)
(शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ)
(अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ)
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)

डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा
दीन-दुःखियों का दाता, जगत का पिता
डमरू वाला है जग में दयालु बड़ा
दीन-दुःखियों का दाता, जगत का पिता
सब पे करता है ये भोला शंकर दया
सबको देता है ये आसरा
सबको देता है ये आसरा
इन पावन चरणों में अर्पण आकर जो इक बार हुआ
अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ
(ॐ नमः शिवाय नमो)
(हरि ॐ नमः शिवाय नमो)

(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
(हर-हर महादेव, शिव-शंभु)
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
नाम ऊँचा है सबसे महादेव का
वंदना इसकी करते हैं सब देवता
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
शक्ति का दान पाते हैं सब
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ
नाग, असुर, प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ
अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ
शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ
अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ
भोले शंकर की पूजा करो, ध्यान चरणों में इसके धरो
(शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ)
(शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ)
(अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ)
(शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ)
(शिव-शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ)
(अंतकाल को भव-सागर में उसका बेड़ा पार हुआ)

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar