Kishore Kumar Hits

Brian Masih - Har Taraf Har Jagah Hindi Christian Song şarkı sözleri

Sanatçı: Brian Masih

albüm: Har Taraf Har Jagah Hindi Christian Song


हर तरफ, हर जगह तूही तू है खुदा
मैं किसी भी बाला से ना डरूँ
तू जो रहबार है, तू जो है शफिया
मैं कुच्छ भी फिकर ना करूँ
मेरा हर पल, मेरा कल
तेरे हाथों में है येशू
कल क्या आएगा मैं नहीं जानूं
बस यही जानूं की तू है
तेरी कृपा से अब तक चला हूँ
साथ मेरे कल भी तू है
चाहे कुच्छ रहे या ना रहे
तू मेरे साथ है पर सदा
तुझमें आई मसीह मेरी तो ये ज़िंदगी
हर शान बहतर हो रही
तेरी ही आरज़ू, तेरी ही बंदगी
जान मेरी हर पल कर रही
तू मुझमें रहे दिल ये कहे
जी सकूँ ना मैं तेरे बिना
हर तरफ, हर जगह तूही तू है खुदा
मैं किसी भी बाला से ना डरूँ
तू जो रहबार है, तू जो है शफिया
मैं कुच्छ भी फिकर ना करूँ
मेरा हर पल, मेरा कल
तेरे हाथों में है येशू

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar