बीते वो लम्हें आज भी मुझको ना जाने क्यूँ सताते हैं नसीब में मेरे तू नहीं था फ़िर भी ये दिल माने ना कर दे रिहा तेरे इश्क़ से दर्द-ए-दिल सह पाए ना कर दे रिहा तेरे इश्क़ से दर्द-ए-दिल सह पाए ना कर दे रिहा कर दे रिहा कर दे रिहा ♪ तेरे संग ही हँसता था, तेरे संग ही रोता था पास मेरे होते थे तुम साँसें भी खाली सी लगने लगी है अब ऐसा हुआ तेरा असर कर दे रिहा तेरे इश्क़ से दर्द-ए-दिल सह पाए ना कर दे रिहा तेरे इश्क़ से दर्द-ए-दिल सह पाए ना कर दे रिहा ♪ तुझे याद नहीं है करना तुझको है भूल जाना तुझको है भूल जाना, ओ, सनम लकीरें भी कहती कि, "तुम नहीं मेरे" अब ख़ुदा से भी मैं क्या कहूँ? कर दे रिहा तेरे इश्क़ से दर्द-ए-दिल सह पाए ना कर दे रिहा तेरे इश्क़ से दर्द-ए-दिल सह पाए ना कर दे रिहा