कोई ना जाने, ना जाने मैं कहाँ खो गई तेरे सामने आके मैं यूँ रुक गई तुझको देखा तो दिल पतंग सा उड़ने लगा कोई ना जाने, ना जाने मैं क्यूँ खो गई तुझको देखा तो पीछे-पीछे चलने लगी मगर मैं जानाँ तेरी ओर फ़िसल गई आसमानों से ज़मीं, तू है ही नहीं, चलते-चलते रुक गई तू दूर है या पास मेरे, बावरी मैं भटकने लगी Hallucination मैं और तू (मैं और तू) Hallucination मैं और तू तारों का शहर, है बादलों का station चारों ओर hallucination तारों का शहर, है बादलों का station चारों ओर hallucination हाथों पे हाथ, रह गए हैं साथ तुम और मैं, और थमा हुआ summer पल-भर की खुशियों का लहर और दिल में हज़ारों सवाल तेरे ही लिए, हाँ, तेरे ही लिए है मैंने खींचा लकीर आसमानों तले तुझको देखा तो I feel like you're the one मगर मैं फ़िर से फ़िसल गई अनजानों से मैं वैसी भिड़ती नहीं मगर तू लगता अपना है गुमसुम सा बहारों सा खिला मेरे दिल को बस तू है मिला Hallucination मैं और तू (मैं और तू) Hallucination मैं और तू ♪ You make me hold you tight Then at times I feel like flyin' high You are the ocean of desire You are the one of my dream I feel like You and Me Trying another time and shine The best thing happend to me In 2023 is you, is you इस सफ़र में कहीं भी ना कोई था नहीं ये ज़माने में प्यार बस है बेवफ़ा ख़्वाबों ने भी हमको दिया है तनहाइयाँ आसमानों से ज़मीं, तू है ही नहीं, चलते-चलते रुक गई तू दूर है या पास मेरे, बावरी मैं भटकने लगी Hallucination, मैं और तू (मैं और तू) Hallucination, मैं और तू