ना जा तू दूर अखियों से ਕਿ ਨਹੀਂ ਜਾਣਾ, ਨਹੀਂ ਜਾਣਾ ਕਿ ਟੁੱਟ ਜਾਊਂ ਮੈਂ दिल से दूर तू नहीं जाना, नहीं जाना क्या है अब तेरे बाद मेरा? जो मिल ना पाया प्यार तेरा तू रहा ना जो अब यार मेरा हाँ, प्यार मेरा तुझे क़दर नही एक बार मेरी जो मैंने की हर बार तेरी रो-रो के थक गई अखियाँ मेरी मेरे यार, ना जा ਨੀ ਮੇਰੇ ਯਾਰ ਨਾ ਜਾ ♪ सुबह से शाम तक देखूँ तुझे सोऊँ नहीं, सोऊँ नहीं हाँ, मेरे पास ही रह जाओ ना यहीं कहीं, यहीं कहीं मैं हो गई हूँ खुद से बेख़बर खोया मैंने सबर, ये तेरा ही असर तेरे लिए भूली मैं ये जहाँ ना जाने तू कहाँ गया, ओ हमसफ़र मेरे यार, ना जा आना, आना, आना आना, आना, आना आना, आना, आना नहीं जाना ♪ तू रोक ना मुझे, है जीना तुझे मुझसे जुदा, मुझसे जुदा तुझसे नहीं हूँ मैं मैं तो खुद से ही हूँ ख़फ़ा, मैं हूँ ख़फ़ा टूटेगा दिल, ना कभी ऐसा कर जो किया तू अगर मैं जाऊँगी बिखर तेरे बिना क्या मेरा है यहाँ? तुझी में है जहाँ क्यूँ है तू बेख़बर? ਨੀ ਮੇਰੇ ਯਾਰ ਨਾ ਜਾ नहीं जाना