जाना मैंने, होती है क्या सुबह जाग के तेरी आँखों में ख़्वाबों में भी रहना तू सदा हों कभी ना फ़ासले पहले से ज़्यादा इश्क़ ये तुमसे हुआ है ओ, जानाँ, तू ही मुझे दिखने लगी है अब हर जगह तेरा कैसा है असर ये? तेरे जैसा हो गया मैं तेरा कैसा है असर ये? भूल ख़ुद को गया मैं ♪ मेरी ज़िंदगी की हर कमी पूरी तू कर गया Hmm, जीने की वजह तू दे गई साँसें नई भर गया (भर गया) लम्हों से कह दो रुक जाने को, हो तू है जो मेरे पास, हर पल यहीं है तेरा कैसा है असर ये? तेरे जैसा हो गया मैं तेरा कैसा है असर ये? भूल ख़ुद को गया मैं तेरा कैसा है असर ये? तेरे जैसा हो गया मैं तेरा कैसा है असर ये? भूल ख़ुद को गया मैं