Kishore Kumar Hits

Arijit Singh - Aaj Phir (From "Hate Story 2") şarkı sözleri

Sanatçı: Arijit Singh

albüm: World Music Day Special - Arijit's Antakshari


आज फिर तुम पे प्यार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है

टूटें तो टूटें तेरी बाँहों में ऐसे
जैसे शाख़ों से पत्ते बेहया
बिखरें तुझी से और सिमटें तुझी में
तू ही मेरा सब ले गया
ना फ़िकर, ना शरम
ना लिहाज़ एक बार आया
फिर ज़र्रे-ज़र्रे में दीदार आया है
फिर ज़र्रे-ज़र्रे में दीदार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है

तू ही मेरी आवारगी
तू ही दुआ हर शाम की
तू ख़्वाह-मख़ाह, तू लाज़मी
तू ही रज़ा, तू ही कमी
और तू ही वो फ़िराक़ है, जिसको
है सिलसिलों ने मेरे पास लाया
होंठों पे तेरे इज़हार आया है
होंठों पे तेरे इज़हार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
आज फिर तुम पे प्यार आया है
बेहद और बेशुमार आया है

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar