Kishore Kumar Hits

Amit Bhadana - Aatmvishvas şarkı sözleri

Sanatçı: Amit Bhadana

albüm: Aatmvishvas


छोड़ी ना कसर कोई मुझ को गिराने में
मुझ को हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता, मैं मिट्टी से ही तो आया
हँस के सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे, आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
पत्थर मेरी ओर फ़ेंके, उन से रस्ते बनाए
Trending number one video चाहे सस्ते बनाए
दिल में दुखों के, कंधों पे ज़िम्मेदारी के पहाड़
फ़िर भी video मैंने हँसते-हँसते बनाए
एक अलग-अनोखा सा अंदाज़ लेके आया
अपने जैसों की आगे मैं आवाज़ लेके आया
लोगों को मिट्टी के थोड़ा पास लेके आया
Middle class में मैं class लेके आया
बात style की नहीं, चेहरों पे smile की है
गले में chain नहीं, कानों में बालियाँ नहीं
Content ऐसा दिया जिस में गालियाँ नहीं
ऐसे काम को मिलती यहाँ तालियाँ नहीं
फ़िर भी बिना रुके लगातार काम लेके आया
जिन पे करो तुम अमल, ऐसी मैं बात लेके आया
जिस का खुद का परिवार कभी पूरा ना हुआ
तुम्हारे परिवार को वो एक साथ लेके आया
छोड़ी ना कसर कोई मुझ को गिराने में
मुझ को हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता, मैं मिट्टी से ही तो आया
हँस के सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे, आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास, आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास, आत्मविश्वास
कुछ लोग ये भी कहते हैं
कि अब Amit पहले जैसी video नहीं बनाता
सुनो, एक ही बात दोहराकर मैं अपना talent नहीं गँवाता
इसे मेरी कमजोरी नहीं, ताक़त समझना
पहले जैसी video बनाकर आज भी ५० million ले लूँ
लेकिन मैं आप लोगों का फ़ायदा नहीं उठाता
मैं आज जो काम करता हूँ वो कल का trend बनता है
नया दिन आ जाता है, जब भी सूरज निकलता है
तुम्हारा भाई जमाने के साथ नहीं, वक्त से आगे चलता है
जज़्बात बड़े हैं, जो बताने हैं तुम्हें
लेकिन अभी तो कितने ही record हैं, जो बनाने हैं मुझे
जिन्होंने मुझे एक के बाद एक घाव दिए
उन को तो अभी दाव दिखाने हैं मुझे
जो ये सोचें, "Amit का वक्त हुआ ख़तम"
उन को तो अभी वक्त दिखाना है मुझे
अभी खोना है मुझे, काफ़ी पाना है मुझे
जहाँ किसी ने ना सोचा वहाँ जाना है मुझे
तुम्हें लगा, तुम जान गए मुझे
असली Bhadana से तो अभी मिलाना है मुझे
जनता का प्यार मिला है बेहिसाब
लेकिन और भी काफ़ी कमाना है मुझे
अपने माँ और बाबू जी का नाम रोशन कर के
इस दुनिया से जाना है मुझे
काश पापा जी आप साथ होते
छोड़ी ना कसर कोई मुझ को गिराने में
मुझ को हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता, मैं मिट्टी से ही तो आया
हँस के सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे, आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास, आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास, आत्मविश्वास
शुक्रिया उन लोगों का जो साथ खड़े हैं
मेरे पीछे मेरी माँ और भोलेनाथ खड़े हैं
कैसे मुझ से जलने वाले गिराएँगे मुझे?
मेरे चाहने वालों के हाथ बड़े हैं
मेरे दोस्त जो साथ हर साँस खड़े हैं
Pankaj, Avinash और Vikas खड़े
कोई ज़्यादा तीन-पाँच करने के mood में हो
तो वो हाथ में लेके बाँस खड़े हैं (yeah)
Ayy, शुक्रिया तुम्हारी भाभी का
जिस ने बिना शर्त के साथ दिया
(Ayy) सबसे बड़ा शुक्रिया तुम लोगों का
जिन्होंने गिरे हुए Amit को हाथ दिया (yeah)
शुक्रिया उन meme page वालों का
जिन्होंने मुझ पे लगातार बनाए meme
शुक्रिया हर एक आवाज़ का
जो मुझे देख के करती है scream
शुक्रिया मेरी मेहनती team का
शुक्रिया YouTube का (yeah)
शुक्रिया मेरी माँ का
जिस ने मेरी आँखों में डाले हैं ये dream
(जिस ने मेरी आँखों में डाले हैं ये dream)
छोड़ी ना कसर कोई मुझ को गिराने में
मुझ को हराने में, मिट्टी में मिलाने में
इन्हें क्या पता, मैं मिट्टी से ही तो आया
हँस के सहा मैंने हर एक वार
यहाँ तक लाया मुझे, आगे भी ले जाएगा
माँ की दुआएँ और fans का प्यार
है मुझे विश्वास
है मुझे विश्वास, आत्मविश्वास
है मुझे विश्वास, आत्मविश्वास
मैं नहीं कहता, "मेरी video को like, comment, share करो
और channel को subscribe करो"
मैं कहता हूँ, "Like करना है तो मेरे अच्छे काम को करो
Comment करना है तो जब मैं आप से मिलूँ तो गले लगाकर करो
Share करना है, मेरे विचारों को करो
और subscribe करना है तो सिर्फ़ button से नहीं
दिल में subscribe करो"

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar