Kishore Kumar Hits

Harish Sagane - Kuch Tumhara Kuch Hamara şarkı sözleri

Sanatçı: Harish Sagane

albüm: Kuch Tumhara Kuch Hamara


गर्मियों की धूप हूँ मैं, जिस्म तेरा बहता पानी
पानियों पर लिख रहा हूँ मैं मोहब्बत की कहानी
तू है मुझमें रहगुज़र सी, मैं हूँ तुझमें जंगलों सा
ख़ुद में ही गुम करके अक्सर, तुझको ढूँढूँ पागलों सा
तू है मुझमें, मैं हूँ तुझमें, जैसे दरिया का किनारा
हर मरासिम में है शामिल कुछ तुम्हारा, कुछ हमारा
गर्मियों की धूप हूँ मैं, जिस्म तेरा बहता पानी
पानियों पर लिख रहा हूँ मैं मोहब्बत की कहानी

मुद्दतों से क़ैद तेरी ज़ुल्फ़ की ज़ंजीर में हूँ
तुझमें ही तक़सीम होके मैं तेरी तस्वीर में हूँ

मुद्दतों से क़ैद तेरी ज़ुल्फ़ की ज़ंजीर में हूँ
तुझमें ही तक़सीम होके मैं तेरी तस्वीर में हूँ
मैं तेरी तस्वीर में हूँ
ज़िंदगी के आईने में अक्स तेरा देखता हूँ
अपने दिल की धड़कनों पे रक़्स तेरा देखता हूँ
तू है मुझमें, मैं हूँ तुझमें, जैसे दरिया का किनारा
हर मरासिम में है शामिल कुछ तुम्हारा, कुछ हमारा
गर्मियों की धूप हूँ मैं, जिस्म तेरा बहता पानी
पानियों पर लिख रहा हूँ मैं मोहब्बत की कहानी

तू है बारिश, मैं हूँ सहरा, तेरा-मेरा रिश्ता गहरा
शाम है तू, दिन मैं ढलता, साया-साया तुझमें जलता

तू है बारिश, मैं हूँ सहरा, तेरा-मेरा रिश्ता गहरा
शाम है तू, दिन मैं ढलता, साया-साया तुझमें जलता
साया-साया तुझमें जलता
तू रू-पहले चाँद जैसी, रात का हूँ मैं अँधेरा
डूबती है जब तू मुझमें, तब मैं बनता हूँ सवेरा
तू है मुझमें, मैं हूँ तुझमें, जैसे दरिया का किनारा
हर मरासिम में है शामिल कुछ तुम्हारा, कुछ हमारा
गर्मियों की धूप हूँ मैं, जिस्म तेरा बहता पानी
पानियों पर लिख रहा हूँ मैं मोहब्बत की कहानी

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar