तू है सौतन name की, पाठशाला प्रेम की
हम अँगूठा छाप, इम्तिहान लेगी क्या?
तू है सौतन name की, पाठशाला प्रेम की
हम अँगूठा छाप, इम्तिहान लेगी क्या?
धड़कनों की चाल पे, इस कहरवा ताल पे
ले चुकी आलाप, उसपे तान लेगी क्या?
सुरैया, जान लेगी क्या?
सुरैया, जान लेगी क्या?
सुरैया, बस कर, बस कर, यार
सुरैया, जान लेगी क्या?
सुरैया, जान, मेरी जान
मेरी जान लेगी क्या?
सुरैया, जान लेगी क्या?
हाए, घर सुरैया जान के, सर झुका के आए हो
दे चुकी है दर्शन, अब प्रसाद देगी क्या?
हाँ, घर सुरैया जान के, सर झुका के आए हो
दे चुकी है दर्शन, अब प्रसाद देगी क्या?
सब का दिल बहला चुकी, ठुमरिया भी गा चुकी
बाँध के अब साथ में औलाद देगी क्या?
सुरैया, जान देगी क्या?
सुरैया, जान देगी क्या?
सुरैया, बस कर, बस कर, यार
सुरैया, जान लेगी क्या?
सुरैया, जान, मेरी जान
मेरी जान लेगी क्या?
नहीं तो जान देगी क्या?
♪
होय, मेरी नज़रों में सब एक है
मेरी नज़रों में सब एक है
क्या general, क्या सिपहिया
सब के दिल में ख़ुशफ़हमी है
वो ही है मेरा सैयाँ
हाँ, दो पल की गुस्ताखी को हँसते-हँसते देती है
मोहब्बत का दर्जा, सुरैया
अरे-अरे-अरे, कल को ऊपर जाना है, जाके मुँह दिखाना है
थोड़ा तो सुधर जा, सुरैया
अरे, बस भी कर, सुरैया, रब से डर, सुरैया
है दिल तेरा या पत्थर, सुरैया?
सारी जायदात और महकमें
लिख दिए हैं इन्होने तेरे हक़ में
इन ठगों से, इन ठगों से, इन ठगों से
अब तू हिन्दुस्तान लेगी क्या?
♪
सुरैया, जान लेगी, हाँ
Поcмотреть все песни артиста