कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"? तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं कौन कहते हैं, "भगवान आते नहीं"? तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं (अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं) राम नारायणं जानकी वल्लभं (राम नारायणं जानकी वल्लभं) कौन कहते हैं, "भगवान खाते नहीं"? (कौन कहते हैं, "भगवान खाते नहीं"?) बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं (बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं) कौन कहते हैं, "भगवान खाते नहीं"? बेर शबरी के जैसे खिलाते नहीं ♪ अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं ♪ कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"? (कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"?) गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं (गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं) कौन कहते हैं, "भगवान नाचते नहीं"? गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं ♪ अच्चुतम केशवं कृष्ण दामोदरं राम नारायणं जानकी वल्लभं ♪ कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"? (कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"?) माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं (माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं) कौन कहते हैं, "भगवान सोते नहीं"? माँ यशोदा के जैसे सुलाते नहीं ♪ कृष्ण, गोविंद, गोपाल गाते चलो नाम जपते चलो, काम करते चलो ♪ याद आएगी उनको कभी ना कभी (याद आएगी उनको कभी ना कभी) कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी (कृष्ण दर्शन तो देंगे कभी ना कभी) कृष्ण दर्शन तो देंगे अभी के कभी कृष्ण दर्शन तो देंगे अभी के कभी