नन्ही सी, मुन्नी सी, खोई-खोई सी एक धुन
Hmm, अंगड़ाई ले रही सोई-सोई सी एक धुन
इतराती-मुस्काती, ख़्वाबों में मिल जाती
सूरज में भीग के बारिश में खिल जाती
तुझ जैसी एक धुन, मुझ जैसी एक धुन
सच्ची सी, मुच्ची सी, खट्टी सी, मीठी सी
खुशबू सी, प्यारी सी, दिल की दुलारी सी
नन्ही सी, मुन्नी सी, खोई-खोई सी एक धुन
हाँ, अंगड़ाई ले रही सोई-सोई सी एक धुन
♪
उसकी ख़बर मिली हर चुप्पी में, हर शोर में
फिर मैं आवारा फिरा, हर आहट पे, हर ओर में
उसकी ख़बर मिली हर चुप्पी में, हर शोर में
फिर मैं आवारा फिरा, हर आहट पे, हर ओर में
अंबर ने चुप के से पलकों पे
नाज़ों से छुपा के रखा है, सजा के रखा है
नन्ही सी, मुन्नी सी, खोई-खोई सी एक धुन
Mmm, अंगड़ाई ले रही सोई-सोई सी एक धुन
♪
नीली, वो फ़ुर्तीली, वो चकरीली लहरें १०००
उनकी ही परछाई पे रहता है दिल ये सवार
नीली, वो फ़ुर्तीली, वो चकरीली लहरें १०००
उनकी ही परछाई पे रहता है दिल ये सवार
परिंदों की तरह, हवाओं के दिल पे
कोई लिखूँ कहानी, हो अपनी ज़ुबानी जो
नन्ही सी, मुन्नी सी, खोई-खोई सी एक धुन
हाँ, अंगड़ाई ले रही सोई-सोई सी एक धुन
Hmm, इतराती-मुस्काती, ख़्वाबों में मिल जाती
सूरज में भीग के बारिश में खिल जाती
तुझ जैसी एक धुन, मुझ जैसी एक धुन
सच्ची सी, मुच्ची सी, खट्टी सी, मीठी सी
खुशबू सी, प्यारी सी, दिल की दुलारी सी
नन्ही सी, मुन्नी सी, खोई-खोई सी एक धुन
हाँ, अंगड़ाई ले रही सोई-सोई सी एक धुन
Поcмотреть все песни артиста