कर ना ख़ुद से जुदा मुझको, ऐ दिलरुबा ये दीवाना तेरा मर जाएगा (मर जाएगा) कुछ भी बोले जहाँ, तू ना जाना वहाँ जहाँ तेरा ये दीवाना ना आ पाएगा कुछ भी कह ले मुझे, पागल या आवारा बस इतना ना मुझको है गवारा कि तेरे लबों पर नाम नहीं मेरा मर जाएगा सुन के आशिक़ तेरा साँवरे, साँवरे, साँवरे, hey (साँवरे, साँवरे) कर ना ख़ुद से जुदा मुझको, ऐ दिलरुबा ये दीवाना तेरा मर जाएगा (मर जाएगा) कुछ भी बोले जहाँ, तू ना जाना वहाँ जहाँ तेरा ये दीवाना ना आ पाएगा ♪ ख़्वाबों की, पलकों की ऐसी कहानी है नींदों में ना तू तो बहता ये पानी है दिल की ज़ुबानी ये लब बोल पाएँ ना कि तेरा राजा हूँ, तू मेरी रानी है बिखरा हूँ मैं, आजा, मुझमें समा जा यूँ आँखों में सपने तू अपने बसा जा यूँ रूह में अपनी तू मुझको छिपा ले या कर दे फ़ना, ऐसे मैं जी ना पाऊँगा ♪ पाके तुझको लगा, जीना आ ही गया साँसें ऐसे चलीं, ऐ दिलरुबा जैसे रातों की हो कोई उगती सुबह वैसे ख़्वाबों को फ़लक मिल गया साँवरे, साँवरे, साँवरे, hey (साँवरे, साँवरे)