कितना चाहूँ तुझको, जानू, मैं या जाने मेरा ख़ुदा ये दुनिया क्या जाने (ये दुनिया क्या जाने) तेरी पलकें तेरे ख़्वाबों से जो माँगे मेरा पता ये दुनिया क्या जाने (ये दुनिया क्या जाने) मैं घर-बार छोड़ के आया हूँ संसार छोड़ के आया हूँ इस मतलब की दुनिया से अब मेरा मतलब क्या? ये दुनिया क्या जाने, ये दुनिया क्या जाने ये दुनिया क्या जाने, ये दुनिया क्या जाने तेरे-मेरे प्यार की बातें ये दुनिया क्या जाने ♪ हक़ीक़त है तू या कोई ख़्वाब है मैं तो जानूँ ही ना, मैं तो जानूँ ही ना कोई आरज़ू या कोई राज़ है मैं तो जानूँ ही ना, मैं तो जानूँ ही ना इतना जानूँ, तुझको चाहूँ तू भी जाने ज़रा-ज़रा ये दुनिया क्या जाने, ये दुनिया क्या जाने ये दुनिया क्या जाने, ये दुनिया क्या जाने तेरे-मेरे प्यार की बातें ये दुनिया क्या जाने सुबह की अपनी, रात की अपनी ख़ुशबू सुहानी होती है सूरज-चंदा जब मिले तो शाम दीवानी होती है गुस्ताख़ियाँ कर लूँ, ज़रा थोड़ी पास तो आ तेरे कानों में एक सच बोल दूँ ज़रा करवटें मन है बदलने का बस तेरे संग मेरा तू भी ज़रा एक क़दम बढ़ा रात की चादर बना दूँ तारों से तुझको सजा दूँ होश में तो रहे ये दुनिया मदहोशी में साथ निभा दूँ अपने क़िस्से, अपनी बातें अपनी रातें और इश्क़ सा ये दुनिया क्या जाने, ये दुनिया क्या जाने ये दुनिया क्या जाने, ये दुनिया क्या जाने तेरे-मेरे प्यार की बातें ये दुनिया क्या जाने