Kishore Kumar Hits

Dilip Sen- Sameer Sen - Aankhon Main Hai Kya şarkı sözleri

Sanatçı: Dilip Sen- Sameer Sen

albüm: Mard


आँखों में है क्या? (मेरा कजरा रे)
बालों में है क्या? (मेरा गजरा रे)
ओ, होंठों पे है क्या? (बस नाम तेरा)
तुझे प्यार करना ही अब काम है मेरा
दिल में है क्या? (तस्वीर तेरी)
हाथों में है क्या? (तक़दीर मेरी)
होंठों पे है क्या? (बस नाम तेरा)
तुझे प्यार करना ही अब काम है मेरा
आँखों में है क्या? (मेरा कजरा रे)

पूछो तो बहारों से (हाँ, हाँ, हाँ)
फूलों की कतारों से (हे, हे, हे)
पूछो तो बहारों से, फूलों की कतारों से
धड़कन में हलचल है क्यूँ?
पूछो तो नज़ारों से (हाँ, हाँ, हाँ)
चाँद-सितारों से (हाँ, हाँ, हाँ)
ओ, पूछो तो नज़ारों से, चाँद-सितारों से
दिल आज पागल है क्यूँ?
ऐ, सनम, ये तो है प्यार की जादूगरी
पलकों पे क्या? (तेरी चाहत है)
चेहरे पे क्या? (तेरी रंगत है)
ओ, होंठों पे है क्या? (बस नाम तेरा)
तुझे प्यार करना ही अब काम है मेरा
दिल में है क्या? (तस्वीर तेरी)

हे, बड़ी बेक़रारी है (हाँ, हाँ, हाँ)
कैसी ये ख़ुमारी है? (हाँ, हाँ, हाँ)
बड़ी बेक़रारी है, कैसी ये ख़ुमारी है?
है ख़ूबसूरत समाँ
हो, नशे में घटाएँ हैं (हे, हे, हे)
महकी हवाएँ हैं (आ, हा, हा)
नशे में घटाएँ हैं, महकी हवाएँ हैं
बहकी हैं अँगड़ाइयाँ
उम्र-भर कम ना हो अब कभी ये बेख़ुदी
साँसों में है क्या? (तेरी ख़ुशबू है)
रुत में है क्या? (तेरा जादू है)
होंठों पे है क्या (बस नाम तेरा)
तुझे प्यार करना ही अब काम है मेरा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar