केवड़िया बजाना... केवड़िया बजाना बलम धीरे-धीरे केवड़िया बजाना बलम धीरे-धीरे सास मोरी जागे, ननद मोरी जागे सास मोरी जागे, ननद मोरी जागे पलंगिया पे आना... पलंगिया पे आना बलम धीरे-धीरे केवड़िया बजाना बलम धीरे-धीरे ♪ बालों में फूलों का गजरा लगाए के चंपे की कलियों से सजिया-सजाए के लेटी रहूँगी मैं बत्ती बुझाए के लेटी रहूँगी मैं बत्ती बुझाए के कमरे के अंदर कभी तो आईके हाए, मुझको जगाना... मुझको जगाना बलम धीरे-धीरे केवड़िया बजाना बलम धीरे-धीरे ♪ मन में ना रह जाए अरमान मन के मिलने से पहले पायलिया ना खनके झटके से बहियाँ की चूड़ी ना खनके झटके से बहियाँ की चूड़ी ना खनके आहट से ससुरे के खाँसी ना ठनके हाए, चदरिया उठाना... हाँ, चदरिया उठाना बलम धीरे-धीरे केवड़िया बजाना बलम धीरे-धीरे सास मोरी जागे, ननद मोरी जागे सास मोरी जागे, ननद मोरी जागे हाए, पलंगिया पे आना बलम धीरे-धीरे केवड़िया बजाना बलम धीरे-धीरे