Kishore Kumar Hits

Ishaan Khan - Lag Gaye Pyaar Mein şarkı sözleri

Sanatçı: Ishaan Khan

albüm: Lag Gaye Pyaar Mein


इज़्ज़त उछली मेरी सर-ए-बाज़ार में
बात ये छप गई सारे अख़बार में
इज़्ज़त उछली मेरी सर-ए-बाज़ार में
बात ये छप गई सारे अख़बार में
मारूँ मैं सर अपना तो अब दीवार में
रात-भर गाना गाऊँ अपने guitar में
कि लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए प्यार में
Mmm, लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए

तेरे लिए यारों से यारी भी मैंने तोड़ दी
Peg, दो peg वाली आदतें भी छोड़ दी
मैंने सब गँवाया हाथ कुछ भी ना आया वे
सोचे बिना राहें सारी तेरी ओर मोड़ दीं
निकला दीवाला मेरा हर त्योहार में
Audi से आ गया अब मैं तो Nano car में
मारूँ मैं सर अपना तो अब दीवार में
रात-भर गाना गाऊँ अपने guitar में
कि लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए प्यार में
Mmm, लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए

सोचा था मैं तेरे साथ ज़िंदगी बिताऊँगा
भूलेगी ना मुझे तू, ना तुझे मैं भुलाऊँगा
मैंने तो निभाया प्यार, तूने ना निभाया वे
तोड़ी सारी क़स्में, मुझको रुलाया वे
ख़्वाहिशें मेरी सारी खड़ी हैं कतार में
मज़ा नहीं है Saturday, ना इतवार में
मारूँ मैं सर अपना तो अब दीवार में
रात-भर गाना गाऊँ अपने guitar में
कि लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए प्यार में
Mmm, लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए
लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए प्यार में
Whoa, लग गए प्यार में
मेरे तो सारे लग गए
लग गए प्यार में

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar