तेरी याद, तेरी याद, तेरी याद बहुत आती है रो रही हूँ मैं अकेली, मुझसे भूला नहीं तू जाता रो रही हूँ मैं अकेली, मुझसे भूला नहीं तू जाता ♪ ओ, नाम तेरा ये अश्कों पे मेरे पानी सा जो बह रहा है हाँ, प्यार मेरा ये समझा ना तूने, पलकों से ये कह रहा है भीगें पलकें हर दिन, हर दिन हैं सूख जाती रो रही हूँ मैं अकेली, मुझसे भूला नहीं तू जाता रो रही हूँ मैं अकेली, मुझसे भूला नहीं तू जाता ♪ हाँ, सोए थे चैन से आख़िरी कब हम, याद भी अब नहीं है कई दफ़ा मुझे लगता है ऐसा, जैसे तू यहीं-कहीं है काश तेरी जगह मैं होती, तू मेरी तरह पछताता रो रही हूँ मैं अकेली, मुझसे भूला नहीं तू जाता रो रही हूँ मैं अकेली, मुझसे भूला नहीं तू जाता ♪ The Music TR Rockstar