Kishore Kumar Hits

Uday Shergill - Aye Khuda şarkı sözleri

Sanatçı: Uday Shergill

albüm: Aye Khuda


तेरा यार Akshar
तुझसे ना हूं जुड़ा
हूं जुदा
ए खुदा
मैं खुद से ना खुद वाकिफ
तुझसे ना हूं जुड़ा
हूं जुदा
ए खुदा
मैं खुद से ना खुद वाकिफ
(Woah) हाथ में है Gun, I mean हाथ में कलम
ग्लास में है रम
शराब गरम
मेरा दिल है नरम
पर ख़ून गरम
जब चलती कलम
बंदे करती खत्म
खत्म न भसम मेरे काले करम
पर दिल का मैं साफ
है खुद पे शर्म
तेरा धन मेरा मन
मेरी जान कलम
मेरा मान कलम
मेरा नाम कलम
रब मान कलम
ले जान कलम
शक्तिमान कलम
हैवान कलम
छाती में दम, हाँ सीने में दम
हाँ सीने में गम
हाँ जीता म जीतना
उतना ही तन्हा
I mean I am Karachi का Talha
पर हाँ तन्हा अकेला ही खुश
अकेला सब कुछ
मेरी साथी कलम, माशूका ये धुन
मैं खुद में ही गुम, मैं सीने से सुन्न
मैंने मौत ली है चुन, क्या कोई पा रहा है सुन?
या मैं रोता अकेला,जब चलती ये धुन
है जो दुखों का मेला, उसमे हूं अकेला गुम
सुन शब्द मेरे पाए
कोई दिल जोड़ पाए
कोई feel जोड़
ढील छोड़ रील छोड़
Sick beat Reet bro
Beat ये रीड तोड़
इनकी वजह से खोल पाता दिल को
जोड़ पाता दिल को
पीट दो घसीट दो
कबर ना नसीब हो
आशा नहीं age पार 25 हो
जीता या मरता, क्या पड़ी है किसी को?
और जो पड़ी है किसी को
ना भुलाना दिल्लगी को
चाहता बताना सभी को
सुन काश वो रही हो
तुम जो साथ नहीं हो
पर हाँ तुम वही हो
दिया जिसने ज़हर, कलम मेरी को
मेरी कारीगरी को और हाँ मेरी शायरी को
दिल से करता हूं तेरा शुक्रिया
कभी न पुछूँ ऐसा तू ने क्यों किया
मैंने छोड़, अब सब रब पे दिया
ना पूछता सच, ना चाहिए गवाह
दिल धुन से जुड़ा तो दिल खुद से जुड़ा
मैं ना तुझसे जुदा, मैं था खुद से जुदा
दिल धुन से जुड़ा तो दिल खुद से जुड़ा
मैं ना तुझसे जुदा, मैं था ख़ुदसे जुदा
तुझसे ना हूं जुड़ा
हूं जुदा
ए खुदा
मैं खुद से ना खुद वाकिफ
ए खुदा
खुदा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar