तुझसे गुज़ारिश है, मुझसे दूर कहीं ना जा
मेरी धड़कनों में बसी है तू, आ मेरे गले लग जा
♪
लम्हों की सौग़ात रब की मेहर है
पूरी तरह से जी ले ये लम्हा
रखा है क्या इस आवारगी में?
क्यूँ जीना आख़िर तन्हा-तन्हा?
तू आजा, आ भी जा
इस पल में तू डूब जा
आ, गले से लगा ले मुझे, दे जा दिल को चैन
आ, गले से लगा ले मुझे, दे जा दिल को चैन
फिर लौट के ना आएगी ये चाँदनी, ये रैन
आ, गले से लगा ले मुझे, दे जा दिल को चैन
फिर लौट के ना आएगी ये चाँदनी, ये रैन
आ, गले से लगा ले मुझे
दे जा दिल को चैन, दे जा दिल को चैन
♪
दुनिया की रफ़्तार रुकती नहीं है
चलती रही है, चलती रहेगी
ऐसा समाँ फिर शायद मिले ना
कब ऐसी फ़ुर्सत हमको मिलेगी?
तू आजा, आ भी जा
इस पल में तू डूब जा
आ, गले से लगा ले मुझे, दे जा दिल को चैन
फिर लौट के ना आएगी ये चाँदनी, ये रैन
आ, गले से लगा ले मुझे, दे जा दिल को चैन
♪
रंजिश, शिकायत, शिकवे गिले तो
हर वक्त मौसम बदलते रहेंगे
राहों में तेरी हम तो सदा ही
चलते रहे हैं, चलते रहेंगे
तू आजा, आ भी जा
इस पल में तू डूब जा
आ, गले से लगा ले मुझे, दे जा दिल को चैन
फिर लौट के ना आएगी ये चाँदनी, ये रैन
आ, गले से लगा ले मुझे
दे जा दिल को चैन, दे जा दिल को चैन
Поcмотреть все песни артиста