Kishore Kumar Hits

Rupali Jagga - Piyaa Rangeela şarkı sözleri

Sanatçı: Rupali Jagga

albüm: Piyaa Rangeela


ये सच हैं की दिल को आपसे शिकायत है
मगर ये भी उतना ही सच है की
दिल को आपसे बेपनाह मोहब्बत है
आ..., आ
आ..., आ
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
इश्क़-विश्क़, प्यार-व्यार
पहली बार का इक़रार
धीरे-धीरे होता है, ये जाने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
आ..., आ
आ..., आ
समझें ना, समझें वो मेरी परेशानियाँ
मेरा पिया करता है बड़ी शेतानियाँ
उसके साथ में रह ना सकूँ
उसके बिना भी जी ना सकूँ
उलझी है मेरी ज़िंदगानियाँ
इश्क़-विश्क़, प्यार-व्यार
पहली बार का इक़रार
धीरे-धीरे होता है, ये जाने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
जब भी देखें वो मुझको, दिल संभल ना पाता है
पिया के बाज़ार में, दिल मचल ही जाता है
उसके इश्क़ की कोई हद नहीं
उसकी हर अदा, बेहद हँसी
उसकी ज़िद्द पे मेरा, बस चले नहीं
इश्क़-विश्क़, प्यार-व्यार
पहली बार का इक़रार
धीरे-धीरे होता है, ये जाने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
मेरा पिया, बड़ा रंगीला
ये बात मेरी माने ना
ये बात मेरी माने ना
आ..., आ
आ..., आ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar