तेरे नाम से ही रोशन मेरा है जहाँ तेरे साथ से ही रातें मेरी हैं सुबह ♪ होंगे जुदा ना हम, तुम से, तुम से और कहें क्या हम, तुम से, तुम से? तेरे नाम से ही रोशन मेरा है जहाँ तेरे साथ से ही रातें मेरी हैं सुबह होंगे जुदा ना हम, तुम से, तुम से और कहें क्या हम... ♪ तू दास्ताँ कोई, तू है एक नज़्म सा सुनता रहूँ तुझे मैं अब शाम-ओ-सुबह दिल का सूकूँ, तू ही मरहम हर मर्ज़ का तुझ बिन कटे नहीं एक पल भी अब मेरा तेरे नाम से ही रोशन मेरा है जहाँ तेरे साथ से ही रातें मेरी हैं सुबह होंगे जुदा ना हम, तुम से, तुम से और कहें क्या हम, तुम से, तुम से? ♪ मेरा सफ़र है तू, तू मेरा कारवाँ अब हर मंज़िल तू ही, तू ही है रास्ता ऐसा हुआ असर ये तेरे इश्क़ का दस्तक तेरी सुने तो धड़के दिल मेरा तेरे नाम से ही रोशन मेरा है जहाँ तेरे साथ से ही रातें मेरी हैं सुबह होंगे जुदा ना हम, तुम से, तुम से और कहें क्या हम, तुम से, तुम से? होंगे जुदा ना हम, तुम से, तुम से और कहें क्या हम, तुम से, तुम से?