Kishore Kumar Hits

Rajiv Kapoor - Aise Na Thukrao şarkı sözleri

Sanatçı: Rajiv Kapoor

albüm: Zabardast


ऐसे ना ठुकराओ...
ऐसे ना, ओ, ठुकराओ, ऐ, सनम
अब के गए तो फिर ना आएँगे हम
ओ, ऐसे ना ठुकराओ, ऐ, सनम
अब के गए तो फिर ना आएँगे हम

कैसे हम उस से कहें?
अब कोई सपना नहीं
भीगी आँखों में तेरे सिवा
तड़पे दिल जिस के लिए
कोई ऐसा दिलबर नहीं
सूनी रातों में तेरे सिवा

ओ, ऐसे ना ठुकराओ, ऐ, सनम
अब के गए तो फिर ना आएँगे हम

हम तो टूटा दिल लिए
ये जलते आँसू पिए
भटकेंगे जाने कहाँ-कहाँ
पर इतना तुम भी सुनो
कि चाहने वाला कोई
मिलता है मुश्किल से, जान-ए-जाँ

ओ, ऐसे ना ठुकराओ...
अरे, ऐसे ना ठुकराओ, ऐ, सनम
अब के गए तो फिर ना आएँगे हम

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar