Kishore Kumar Hits

Rajiv Kapoor - Jab Chaha Yara Tumne şarkı sözleri

Sanatçı: Rajiv Kapoor

albüm: Zabardast


जब चाहा यारा तुमने
आँखों से मारा तुमने, होंठों से ज़िंदा कर दिया
हो-हो-हो, जब चाहा यारा तुमने
आँखों से मारा तुमने, होंठों से ज़िंदा कर दिया
अरे, तुम्हारी मर्ज़ी पे चल रहे हैं, ख़ता हमारी क्या?
हो, जब चाहा यारा तुमने
आँखों से मारा तुमने, होंठों से ज़िंदा कर दिया

चलो जी हम बुरे सही, चलो जी हम झूठे हैं
मगर इसी निगाह से १००० दिल टूटे हैं
चलो जी हम बुरे सही, चलो जी हम झूठे हैं
मगर इसी निगाह से १००० दिल टूटे हैं
अरे, क़सम से कहना
हमारी सूरत नहीं है प्यारी क्या?
हो, जब चाहा यारा तुमने, आँखों से मारा तुमने
होंठों से ज़िंदा कर दिया
अरे, तुम्हारी मर्ज़ी पे चल रहे हैं, ख़ता हमारी क्या?
हो, जब चाहा यारा तुमने
आँखों से मारा तुमने, होंठों से ज़िंदा कर दिया

समझ सको तो हमसफ़र हमें तुम अपना जानो
उधर नहीं, इधर चलो, कभी तो कहना मानो
समझ सको तो हमसफ़र हमें तुम अपना जानो
उधर नहीं, इधर चलो, कभी तो कहना मानो
अरे, लिपट के पूछो
कि आगे मर्ज़ी है अब हमारी क्या
हो, जब चाहा यारा तुमने, आँखों से मारा तुमने
होंठों से ज़िंदा कर दिया
अरे, तुम्हारी मर्ज़ी पे चल रहे हैं, ख़ता हमारी क्या?
हो, जब चाहा यारा तुमने
आँखों से मारा तुमने, होंठों से ज़िंदा कर दिया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar