Kishore Kumar Hits

Padmini Kolhapure - Utho Baheno Kali Banke şarkı sözleri

Sanatçı: Padmini Kolhapure

albüm: Muddat


नारीे एक आग है, नारीे एक शोला है
ये शोला फिर से भड़का है जो दुनिया को जला देगा

उठो बहनों, जागो बहनों
उठो बहनों, जागो बहनों
बग़ावत ज़ुल्म के तूफ़ान से करना है हमको
सदा इज़्ज़त से जीने के लिए मरना है हमको
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
उठो बहनों, जागो बहनों
उठो, जागो, चलो बहनों

हमें तो बनके सीता शान से जीना है, बहनों
रानी झाँसी की तरह आन से जीना है, बहनों
हमें तो बनके सीता शान से जीना है, बहनों
रानी झाँसी की तरह आन से जीना है, बहनों
मिटा के पाप की दुनिया, कुचल के रावनों को
हमेशा सत्य और ईमान से जीना है, बहनों
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
उठो बहनों, जागो बहनों, चलो बहनों
बग़ावत ज़ुल्म के तूफ़ान से करना है हमको
सदा इज़्ज़त से जीने के लिए मरना है हमको
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
उठो बहनों, जागो बहनों
उठो, जागो, चलो बहनों

हम अपना सर कभी संसार में झुकने ना देंगे
मशाल-ए-ज़िंदगी लेकर सदा आगे बढ़ेंगे
हम अपना सर कभी संसार में झुकने ना देंगे
मशाल-ए-ज़िंदगी लेकर सदा आगे बढ़ेंगे
पहन ली चूड़ियाँ मर्दों ने इसका ग़म नहीं है
हम अपनी आबरू की आप ही रक्षा करेंगे
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
उठो बहनों, जागो बहनों, चलो बहनों
बग़ावत ज़ुल्म के तूफ़ान से करना है हमको
सदा इज़्ज़त से जीने के लिए मरना है हमको
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
काली बनके आओ, दुर्गा बनके आओ
उठो बहनों, जागो बहनों
उठो, जागो, चलो बहनों

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar