Kishore Kumar Hits

Akull - Yaad Na Aaye şarkı sözleri

Sanatçı: Akull

albüm: Rain Dance With Akull


Oh, yeah
Akull on the beat, yeah

याद ना आए, मुझे याद ना आए
इतनी पिला दो कि वो याद ना आए
कैसे भुलाएँ, उसे कैसे भुलाएँ
जिसने की वफ़ाएँ एक साथ दो जगहें?
बातें राज़ की अब सामने आ गईं, यारा
कहाँ गई सादगी, वो चेहरा बड़ा था प्यारा
गोरे रंग से जो काला जादू चलाए
ऐसी बेवफ़ाओं से कोई तो बचाए
याद ना आए, मुझे याद ना आए
इतनी पिला दो कि वो याद ना आए

प्यार कहीं खो गया, गुमशुदा हो गया
जो कभी मेरा था वो और किसी का हो गया
सब कुछ तो तुझको दिया, बस तेरे ख़ातिर जिया
आख़िर में ये क्या किया, कर गई तू सरफ़िरा
कर गई तू सरफ़िरा
लाख छुपाए, तूने लाख छुपाए
चोरी-चोरी मेरे पीछे क्या गुल खिलाए
याद ना आए, मुझे याद ना आए
इतनी पिला दो कि वो याद ना आए
दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो मुझे पीने
दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो

मिलते हैं धोके बस मोहब्बत के बाज़ार में
नहीं जीना किसी के वादों के उधार पे
मतलबी दुनिया, यहाँ कौन किसके साथ है
ज़माना ये कैसा, सबके खोखले जज़्बात हैं
भाड़ में जाए, सच्ची भाड़ में जाए
हम तो टूटे दिल का जश्न मनाएँ
याद ना आए, मुझे याद ना आए
इतनी पिला दो कि वो याद ना आए
दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो मुझे पीने
दो, दो, दो, दो, दो, दो, दो

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar