Kishore Kumar Hits

Arun Paudwal - Mere Liye Zaruri Pyar Tera şarkı sözleri

Sanatçı: Arun Paudwal

albüm: Meera Ka Mohan


मेरे लिए, ज़रूरी मेरे लिए
प्यार तेरा, सजना प्यार तेरा
आउंगी मै, दौड़ के आउंगी मै
जब भी मुझे तू देगा सदा
रह ना सकू, तेरे बिन रह ना सकू
होके जुदा, मै तुझ से जुदा
साथ तेरा, ज़रूरी साथ तेरा
साँसों को जैसे ज़रूरी हवा

तू पास है तो दिलबर किस बात की कमी है
ज़िन्दा रहने को मेरे तेरा प्यार लाज़मी है
तू अपनी और हर पल मेरे दिल को खींचती है
जुल्फों के बादलों से मेरा जीवन सींचती है
मेरे लिए, ज़रूरी मेरे लिए
प्यार तेरा, सजना प्यार तेरा
आउंगी मै, दौड़ के आउंगी मै
जब भी मुझे तू देगा सदा

सूरज ना हो अंबर में तो चाँद क्या चमकेगा
जो तू ना हो तो हमदम मेरा दम ना चल सकेगा
है सितार तेरे तन में, बातों में रागिनी है
तेरे चेहरे की बदौलत दुनिया में चांदनी है
मेरे लिए, ज़रूरी मेरे लिए
प्यार तेरा, सजना प्यार तेरा
आउंगी मै, दौड़ के आउंगी मै
जब भी मुझे तू देगा सदा
रह ना सकू (ला-ला-ला-ला), तेरे बिन रह ना सकू
होके जुदा (ला-ला-ला-ला), मै तुझ से जुदा
साथ तेरा (ला-ला-ला-ला), ज़रूरी साथ तेरा
साँसों को जैसे ज़रूरी हवा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar