Kishore Kumar Hits

Arun Paudwal - Jab Se Tu Meri Zindagi Mein Aaya şarkı sözleri

Sanatçı: Arun Paudwal

albüm: Meera Ka Mohan


जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं
साँसों में मिलन की ये वीणा बजे
सरगम मेरे अधरों पे सजे
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया

इस जीवन का मतलब है क्या?
तूने तो मुझ को समझा दिया
अपना तूने माना मुझे, मुझपे बड़ा एहसान किया
मेरा मन, मेरा तन, मेरी धून, मेरा सुर तेरा
साथी जीवन बिन तेरे अधूरा
तू जहाँ है, मेरी दुनिया है वही
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
साँसों में मिलन की ये वीणा बजे
सरगम मेरे अधरों पे सजे

हम ना बदले साथी कभी
मौसम चाहे बदलता रहें
जब तक साँसें चलती रहें
प्रेम का दीपक जलता रहें
हम को संग है सुख भी, दुख भी सहना
कोई पल हो कभी दूर नहीं रहना
दूर कभी तुझ से ना जाऊँ कहीं
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया
तेरे बिना अब मुझे जीना नहीं
जब से तू मेरी ज़िंदगी में आया
सतरंगी सपने आँखों में लाया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar