Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Main Matti Ka Gudda Tu Sone Ki Gudiya şarkı sözleri

Sanatçı: Rishi Kapoor

albüm: Ajooba


मैं माटी का गुड्डा, तू सोने की गुड़िया
मैं माटी का गुड्डा, तू सोने की गुड़िया
तेरा-मेरा प्यार हुआ
तो यार बिगड़ गई दुनिया
पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
तू माटी का गुड्डा, मैं सोने की गुड़िया
तू माटी का गुड्डा, मैं सोने की गुड़िया
तेरा-मेरा प्यार हुआ
तो यार बिगड़ गई दुनिया
पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
मैं माटी का गुड्डा, तू सोने की गुड़िया

हमको देख के दुनिया बोली
"अरे, इनको पकड़ो, मारो गोली"
हमको देख के दुनिया बोली
"इनको पकड़ो, मारो गोली"
हमको दुनिया पकड़ ना पाई
हथकड़ीयों में जकड़ ना पाई
बागी हमको पीछे छोड़ के
आगे बढ़ गई दुनिया
पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
मैं माटी का गुड्डा रे गुड्डा, तू सोने की गुड़िया

दरिया में तूफ़ान है कितने?
इस दिल में अरमान है कितने?
दरिया में तूफ़ान है कितने?
इस दिल में अरमान है कितने?
सच्चे इश्क़ की बात जुदा है
हर आशिक़ के साथ ख़ुदा है
हमें अकेला समझ के लोगों
हम से लड़ गई दुनिया
पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
मैं माटी का गुड्डा, तू सोने की गुड़िया

मान भी जा, अब हो जा राज़ी
मैं राज़ी, मेरा रब राज़ी
हो, मैं राज़ी, मेरा रब राज़ी
नाम जो तेरे नाम से जोड़ा
तेरे बाग़ से फूल जो तोड़ा
हो, तेरे बाग़ से फूल जो तोड़ा
काँटे मेरी राह में बिछ गए
हाए, उजड़ गई दुनिया
पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
मैं माटी का गुड्डा, तू सोने की गुड़िया
मैं माटी का गुड्डा रे गुड्डा, तू सोने की गुड़िया
तेरा-मेरा प्यार हुआ
तो यार बिगड़ गई दुनिया
पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया
हो, पीछे पड़ गई दुनिया
हो, ज़िद पे अड़ गई दुनिया

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar