Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Kyun Main Jaagoon (Remix By Asian Dub Foundation) şarkı sözleri

Sanatçı: Rishi Kapoor

albüm: Patiala House


मुझे यूँ ही कर के ख्वाबों से जुदा
जाने कहाँ छुप के बैठा है खुदा
जानूँ ना मैं कब हुआ ख़ुद से गुमशुदा
कैसे जियूँ रूह भी मुझसे है जुदा
क्यूँ मेरी राहें
मुझसे पूछे घर कहाँ है
क्यूँ मुझसे आ के
दस्तक पूछे दर कहाँ है
राहें ऐसी जिनकी मंज़िल ही नहीं
दूँढो मुझे अब मैं रहता हूँ वहीं
दिल है कहीं और धड़कन है कहीं
साँसें हैं मगर क्यूँ ज़िन्दा मैं नहीं
रेत बनी हाथों से यूँ बह गयी
तकदीर मेरी बिखरी हर जगह
रेत बनी हाथों से यूँ बह गयी
तकदीर मेरी बिखरी हर जगह
कैसे लिखूँ फिर से नयी दास्ताँ
ग़म की सियाही दिखती हैं कहाँ
ऐसे भी हुई थी मुझसे क्या ख़ता
तूने जो मुझे दी जीने की सज़ा

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar