Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Kya Tujhe Ab Ye Dil Bataye şarkı sözleri

Sanatçı: Rishi Kapoor

albüm: Sanam Re


क्या तुझे अब ये दिल बताये
तुझपे कितना मुझे प्यार आये
आंसुओं से लिख दूं मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए
यूं रहूँ चुप
कुछ भी ना बोलूं
बरसों लम्बी नींदें सो लूं
जिन आँखों में तू रहता है
सदियों तक वो आखें ना खोलूं
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

जिस शाम तू ना मिले
वो शाम ढलती नहीं
आदत सी तू बन गयी है
आदत बदलती नहीं
क्या तुझे अब ये दिल बताये
तेरे बिना क्यूँ सांस ना आये
आंसुओं से लिख दूं मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

हाठों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
हाठों से गिरने लगी
हर आरज़ू हर दुआ
सजदे से मैं उठ गया
जिस पल तू मेरा हुआ
क्या तुझे अब ये दिल बताये
क्यूँ तेरी बाहों में ही चैन आये
आंसुओं से लिख दूं मैं तुझको
कोई मेरे बिन पढ़ ही ना पाए
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे
मेरे अंदर खुदको भर दे
मुझको मुझसे खाली कर दे

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar