Kishore Kumar Hits

Rishi Kapoor - Hua Hain Aaj Pehli Baar şarkı sözleri

Sanatçı: Rishi Kapoor

albüm: Sanam Re


हुआ है आज पहली बार जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हें देखा तो जाना ये कि क्यूँ दुनिया में आया हूँ

हुआ है आज पहली बार जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
तुम्हें देखा तो जाना ये कि क्यूँ दुनिया में आया हूँ
ये जाँ लेकर के, जाँ मेरी, तुम्हें जीने मैं आया हूँ
मैं तुम से इश्क़ करने की इजाज़त रब से लाया हूँ

ज़मीं से आसमाँ तक हम ढूँढ आए जहाँ सारा
बना पाया नहीं अब तक ख़ुदा तुम से कोई प्यारा

ज़मीं से आसमाँ तक हम ढूँढ आए जहाँ सारा
बना पाया नहीं अब तक ख़ुदा तुम से कोई प्यारा
बातों में तेरी हैं बदमाशियाँ
सब बेवजह की हैं तारीफ़ियाँ
मैं लिख दूँ आसमाँ पर ये कि पढ़ लेगा जहाँ सारा
हुआ, ना होगा अब कोई यहाँ हम दो सा दोबारा
मैं दुनिया-भर की तारीफ़ें तेरे सजदे में लाया हूँ
मैं तुम से इश्क़ करने की इजाज़त रब से लाया हूँ
(रब से लाया हूँ, रब से लाया हूँ)

तू है जो रू-ब-रू मेरे, बड़ा महफ़ूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुक्राना ख़ुदा से रोज़ करता हूँ

तू है जो रू-ब-रू मेरे, बड़ा महफ़ूज़ रहता हूँ
तेरे मिलने का शुक्राना ख़ुदा से रोज़ करता हूँ
हम को पता हैं ये नादानियाँ, हाँ
आवारा दिल की हैं आवारियाँ
ये दिल पागल बना बैठा, इसे अब तू ही समझा रे
दिखे तुझ में मेरी दुनिया, मेरी दुनिया तू बन जा रे
हूँ ख़ुशक़िस्मत जो क़िस्मत से तुम्हें ऐसे मैं पाया हूँ
मैं तुम से इश्क़ करने की इजाज़त रब से लाया हूँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar