Kishore Kumar Hits

Shammi Kapoor - Aaja Sanam Warna To Hum Mar Jayenge şarkı sözleri

Sanatçı: Shammi Kapoor

albüm: Aaja Meri Jaan


सुनो, सुनो, सुनो
मेरी जान हो तुम, मेरी जान हो तुम

आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना
सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you, जान-ए-जाँ
आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना
सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you (I love you), जान-ए-जाँ

तेरी बाँहों में आकर मुझे मिल गए दो जहाँ
तेरी बाँहों से बढ़कर तो जन्नत वो होगी कहाँ?
जहाँ उतरे पहाड़ों तले बदलों का धुआँ
वहीं आओ बसा लें मोहब्बत का हम आशियाँ
सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you (I love you), जान-ए-जाँ
आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना

सच कहूँ, धूप हो, चाहे तारो भरी रात हो
तुम ख़यालों के आँगन में हर-पल मेरे साथ हो
अब गिरे बिजलियाँ, चाहे कितनी भी बरसात हो
मिलके बिछड़ें ना हम, ऐसी अपनी मुलाक़ात हो
सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you (I love you), जान-ए-जाँ
आजा, सनम, वरना तो हम मर जाएँगे
ओ, मेरी जाँ, मेरी क़सम है तुमको
तेरे बिना जीना भी क्या है जीना
सुनो, मेरी जान हो तुम
आ चलो कहीं दूर चलें, जहाँ कोई ना हमको मिले
बस तुम हो और मैं हूँ, जान-ए-जाँ
I love you, जान-ए-जाँ

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar