Kishore Kumar Hits

Shammi Kapoor - Kun Faya Kun şarkı sözleri

Sanatçı: Shammi Kapoor

albüm: Rockstar


या निज़ामुद्दीन औलिया
या निज़ामुद्दीन सलक़ा
कदम बढ़ा ले
हदों को मिटा ले
आजा ख़ालीपन में पी का घर तेरा
तेरे बिन ख़ाली, आजा, ख़ालीपन में
तेरे बिन ख़ाली, आजा, ख़ालीपन में

रंगरेज़ा
रंगरेज़ा
रंगरेज़ा
रंगरेज़ा
كن فيكون، كن فيكون، فيكون
فيكون، فيكون، فيكون
كن فيكون، كن فيكون، فيكون
فيكون، فيكون، فيكون
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वही था, वही था, वही था, वही था
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वही था, वही था, वही था, वही था
वो जो मुझ में समाया
वो जो तुझ में समाया
मौला वही वही माया
वो जो मुझ में समाया
वो जो तुझ में समाया
मौला वही वही माया
كن فيكون، كن فيكون
صدق الله العلي العظيم

रंगरेज़ा रंग मेरा तन, मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तन, चाहे मन
रंगरेज़ा रंग मेरा तन, मेरा मन
ले ले रंगाई चाहे तन, चाहे मन
सजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ
सजरा सवेरा मेरे तन बरसे
कजरा अँधेरा तेरी जलती लौ
क़तरा मिला जो तेरे दर पर से
ओ मौला, मौला
كن فيكون، كن فيكون
كن فيكون، كن فيكون
كن فيكون، كن فيكون، فيكون
فيكون، فيكون، فيكون
كن فيكون، كن فيكون، فيكون
فيكون، فيكون، فيكون
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वही था, वही था, वही था, वही था
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वही था, वही था, वही था, वही था
كن فيكون، كن فيكون
صدق الله العلي العظيم
صدق رسوله النبي الكريم
صلّ الله عليه وسلم
صلّ الله عليه وسلم
ओ मुझपे करम सरकार तेरा
अर्ज़ तुझे, "कर दे मुझे मुझसे ही रिहा
अब मुझको भी हो दीदार मेरा
कर दे मुझे मुझसे ही रिहा
मुझसे ही रिहा"
मन के मेरे ये भरम
कच्चे मेरे ये करम
लेके चाले है कहाँ
मैं तो जानूँ ही ना
तू है मुझमें समाया
कहाँ लेके मुझे आया
मैं हूँ तुझमें समाया
तेरे पीछे चला आया
तेरा ही मैं एक साया
तूने मुझको बनाया
मैं तो जग को ना भाया
तुने गले से लगाया
हक़ तू ही है ख़ुदाया
सच तू ही है ख़ुदाया
كن فيكون، كن فيكون، فيكون
فيكون، فيكون، فيكون
كن فيكون، كن فيكون، فيكون
فيكون، فيكون، فيكون
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वही था, वही था, वही था, वही था
जब कहीं पे कुछ नहीं भी नहीं था
वही था, वही था, वही था, वही था
كن فيكون، كن فيكون
صدق الله العلي العظيم
صدق رسوله النبي الكريم
صلّ الله عليه وسلم
صلّ الله عليه وسلم

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar