Kishore Kumar Hits

Juhi Chawla - Papa Kahte Hain şarkı sözleri

Sanatçı: Juhi Chawla

albüm: Qayamat Se Qayamat Tak


दोस्तों, आज college का आख़िरी दिन है
और आने वाली ज़िन्दगी के लिए सभी ने कुछ-न-कुछ सोच रखा है
लेकिन मैंने अपने लिए कुछ नहीं सोचा है
No, really, I mean it
और आज, आज मुझे बार-बार एक ही ख़याल आ रहा है
पापा कहते हैं, "बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा"
मगर ये तो कोई ना जाने
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, "बड़ा नाम करेगा
बेटा हमारा ऐसा काम करेगा"
मगर ये तो कोई ना जाने
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, "बड़ा नाम करेगा"

बैठे हैं मिल के सब यार अपने
सबके दिलों में अरमाँ ये है
बैठे हैं मिल के सब यार अपने
सबके दिलों में अरमाँ ये है
वो ज़िंदगी में कल क्या बनेगा
हर एक नज़र का सपना ये है
कोई engineer का काम करेगा
Business में कोई अपना नाम करेगा
मगर ये तो कोई ना जाने
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, "बड़ा नाम करेगा"

मेरा तो सपना है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
मेरा तो सपना है एक चेहरा
देखे जो उसको, झूमे बहार
गालों में खिलती कलियों का मौसम
आँखों में जादू, होंठों में प्यार
बन्दा ये ख़ूबसूरत काम करेगा
दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा
मेरी नज़र से देखो तो यारों
कि मेरी मंज़िल है कहाँ
पापा कहते हैं, "बड़ा नाम करेगा"

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar