Kishore Kumar Hits

Anand-Milind - Goodbye Namaste Salaam (From "Suryavanshi") şarkı sözleri

Sanatçı: Anand-Milind

albüm: Anand Milind's Best Collection


तुहि दिलबर जानी हैं
सावरिया हैं
हम में से हर
एक तेरी बावरिया हैं
न न न न न
न न न न न
मैं एक झोंका हूँ
ठंडी पवन का
आज़ाद पंछी हूँ
नीले गगन का
मैं एक झोंका हूँ
ठंडी पवन का
आज़ाद पंछी हूँ
नीले गगन का
हसना है मेरा महल
हसीनो फेको न मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
मैं एक झोंका हूँ
ठंडी पवन का
आज़ाद पंछी हूँ
नीले गगन का
हसना है मेरा महल
हसीनो फेको न मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
हूरो को मेरी सलामी
समझे न मुझको आसामी
हूरो को मेरी सलामी
समझे न मुझको आसामी
हैं फैसला मेरे दिल का
करनी नहीं हैं गुलामी
गलेगी किसी की न दाल
हसीनो फेको न मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
मस्त जवानी प्यारे
आणि जानी हैं
करले हमसे प्यार
ये दुनिया फानी हैं
भवृ भी कुछ गुनगुनाये
कोयल भी नगमे सुनाए
भवृ भी कुछ गुनगुनाये
कोयल भी नग्में सुनाए
चंपा चमेली गुलाबी
हर मोड़ पर हुस्न गए
यह देश हैं बेमिसाल
हसीनो फेको न मुझपे जाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल
गुड बाय नमस्ते सलाम
शाट श्री अकाल.

Поcмотреть все песни артиста

Sanatçının diğer albümleri

Benzer Sanatçılar