कुछ ख़ाब तेरे संग देखे हैं कुछ ख़ाब तेरे संग देखेंगे तुम पास मेरे बस यूँ ही रहो हम साथ तेरे यूँ जी लेंगे लम्हें पल में खोने लगे हैं जब से मिला है प्यार तेरा कुछ ख़ाब तेरे संग देखे हैं कुछ ख़ाब तेरे संग देखेंगे तुम पास मेरे बस यूँ ही रहो हम साथ तेरे यूँ जी लेंगे ♪ लगने लगे हो तुम मुझ को ज़रूरी तेरे बिना हैं ये साँसें अधूरी तुम से इजाज़त माँगे है हर पल चलने से पहले दिल की धड़कन जीना आसाँ होने लगा है जब से मिला है साथ तेरा कुछ ख़ाब तेरे संग देखे हैं कुछ ख़ाब तेरे संग देखेंगे तुम पास मेरे बस यूँ ही रहो हम साथ तेरे यूँ जी लेंगे ♪ मिलने लगे हो तुम जब से ख़यालों में रहने लगी हूँ मैं तेरे उजालों में दिल भी कितना सँभला सा है सब कुछ जैसे बदला सा है पाया जो तुझ को, दिल ने कहा है सबसे जुदा है यार मेरा कुछ ख़ाब तेरे संग देखे हैं कुछ ख़ाब तेरे संग देखेंगे तुम पास मेरे बस यूँ ही रहो हम साथ तेरे यूँ जी लेंगे